*मंदिर से राम, लक्ष्मण, सीता गायब खोजने में जुटी पुलिस*
रुद्र नारायन तिवारी की रिपोर्ट
*भिनगा कोतवाली अंतर्गत लक्ष्मणपुर बाजार का मामला*
श्रावस्ती :जनपद के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मनपुर बाजार में राम जानकी मंदिर से सैकड़ो साल पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो गई हैं। दरअसल पुजारी जब सुबह मंदिर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई है।दरअसल जानकारी के मुताबिक भिनगा कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मन पुर बाजार में श्री राम जानकी मंदिर है।बताया जा रहा की मंदिर में सैकड़ो साल पुरानी 6 मूर्तियां मौजूद थी जिनमें से तीन मूर्तियां अष्टधात की थी।वहीं पुजारी के द्वारा प्रतिदिन विधि विधान से मंदिर मे पूजा किया जाता है। बताया जा रहा की बीती देर शाम मंदिर के पुजारी पूजा कर मंदिर मे ताला लगाकर वापस घर चलें गए थे। वही अज्ञात चोरों ने रात मे मंदिर के अंदर लगे दरवाज़े का ताला तोड़कर मंदिर मे दाखिल हुए जहाँ से भगवान राम सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां जो अष्टधातु की हैं उसे चोरी करके फरार हो गए। बताया जा रहा की जब मंदिर के पुजारी विजय दुबे आज मंदिर पहुंचे तो मंदिर से तीन मूर्तियां गायब थीं। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई है।बताया जा रहा की चोरी हुई तीनों अष्टधात की मूर्तियों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में है।
