*ट्रैक्टर ट्रॉली से दबाकर तीन वर्षीय मासूम की हुई दर्दनाक मौत*
मंजीत मिश्रा की रिपोर्ट
*थाना नवीन मॉडर्न अंतर्गत बेलहा भट्ठा का मामला*
श्रावस्ती :जनपद के नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र के लखाही में ईट पथाई का काम कर रहे मजदूर के 3 वर्ष का मासूम बेटा ट्रैक्टर के नीचे दब गया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जबकि पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है वहीं इस दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है।दरअसल जानकारी के मुताबिक नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के बेलहा राघव मे कुमार ब्रिक फील्ड के नाम से ईट भट्ठा चलता है। वहीं ईट भट्ठे से करीब 500 मीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत लखाही में ईंट की पथाई का भी काम चलता है। वही बताया जा रहा की बिहार राज्य के नेवादा जिले के कुछ मजदूर ईट पथाई का कुछ समय से यहाँ पर रहकर काम करते हैं। वही इन मजदूरों का परिवार भी इनके साथ में ही पथाई वाले स्थान पर ही झोपडी बनाकर निवास करता है।जानकारी के मुताबिक बीती देर शाम बिहार राज्य के नेवादा जिले के एक मजदूर का 3 साल का मासूम अन्य बच्चों के साथ पथाई के फड़ पर खेल रहा था।तभी आरोप है की एक ट्रैक्टर जो ईंट की ढुलाई कर रहा था। अंधेरा होने के चलते मासूम ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिसके चलते मासूम की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
