डीएम ने असहाय लोगों को बांटे कंबल, अलाव का किया निरीक्षण

Listen to this article

*डीएम ने असहाय लोगों को बांटे कंबल, अलाव का किया निरीक्षण*

संपादक रुद्र नारायन तिवारी की रिपोर्ट

*चिन्हित स्थानों पर अलाव की रहे मुकम्मल व्यवस्था-डीएम*

श्रावस्ती,भीषण ठंड में गरीब, बेसहारों एवं असहायों को रात्रि में कोई दिक्कत न होने पाए, इसके लिए जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने ईदगाह तिराहा एवं दहाना पहुंचकर रात्रिकाल भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गरीब, असहाय लोगों को कंबल वितरित कर उनका हाल भी जाना तथा उनसे रैन बसेरों में आश्रय लेने हेतु अपील भी किया। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा जलाए जा रहे अलाव का भी निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया कि सर्दी एवं शीत लहर को देखते हुए चिन्हित स्थानों पर अलाव की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाए। रैन-बसेरों में रूकने वाले बेसहारा लोगों को कोई दिक्कत न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान यह ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में न सोने पाए। यदि कोई गरीब, बेसहारा व्यक्ति खुले आसमान में सोता पाया जाए तो उन्हें रैन-बसेरों में तत्काल शिफ्ट किया जाए।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, सहितअन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now