*भारतीय हिन्दू परिषद अंतरराष्ट्रीय संगठन के जिला उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसवाल ने गरीबों को बाटे कम्बल*
,ठंड में मिला गरीबो को कम्बल बना बहुत बड़ा सहारा
संवाददाता वीरेंद्र कुमार वर्मा
श्रावस्ती जमुनहा ,अगर ईश्वर को खुश करना है तो गरीबो, मजदूरो, असहायों और जरूरतमंदों की मदद करें। अगर आपके द्वारा गरीबो असहायों के चेहरों पर मुस्कान और खुशी आ गई तो समझे आपने ईश्वर को खुश किया। कुछ इसी तरह सोमवार को ग्राम पंचायत भेला गांव साई गांव चौराहे पर भारतीय हिन्दू परिषद अंतरराष्ट्रीय संगठन श्रावस्ती के जिला उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसवाल के आवास पर ने 500 की संख्या में आए गरीब, मजदूर, असहाय व जरूरतमन्दों में लगभग पांच सौ कम्बल वितरण किया गया। कोहरे की चादर में लिपटा आसमान और धरती, जैसे जिंदगी के पहिया को रोक दी थी ऐसे में कम्बल पाकर उन गरीबो, असहायों के दिल से दुआएं निकल रही थी जैसा व्यक्ति गरीबो और असहायों के लिए किसी देवता से कम नही है। हर कम्बल पाने वाले के मुंह से यही दुआ निकल रही थी
प्रेमचंद जायसवाल आवास के प्रांगण में पांच सौ की तायदाद में आए हर वर्ग के गरीब, असहायों ने कहा जिसके घर से जरूरतमंदों के चेहरे पर अजब सी खुशी देखी गई। इस मौके पर भारतीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रिय व्रत मिश्रा, वीरेंद्र कुमार वर्मा ,सुरेश जायसवाल, अरविन्द कुमार यादव, रिंकू जायसवाल, इरफान खान,छीटन प्रसाद गुप्ता क्षेत्र के अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
