62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर दिया मानवता का संदेश

Listen to this article

62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर दिया मानवता का संदेश ।*

संवाददाता – मंजीत कुमार मिश्र

*भिनगा/ श्रावस्ती*- संदीक्षा अध्यक्षा श्रीमती प्रेरणा शर्मा के नेतृत्व में एवं श्रीमती नेहा राजबंशी, नायब तहसीलदार भिनगा की उपस्थिति में वाहिनी मुख्यालय में एक सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान 60 जरूरतमंद महिलाओं को कंबल वितरित किए गए, जिससे ठंड के मौसम में उन्हें राहत मिली। इस मानवीय पहल का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को प्रोत्साहन देना था।

श्रीमती नेहा राजबंशी, नायब तहसीलदार ने इस अवसर पर कहा कि सशस्त्र सीमा बल देश की सुरक्षा के साथ-साथ समाज सेवा के प्रति भी कर्तव्यनिष्ठ है। उन्होंने संदीक्षा सदस्यों के इस पहल की सराहना की और इसे समाज के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता का परिचायक बताया।

संदीक्षा अध्यक्षा श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने कहा कि समाज की भलाई के लिए ऐसे कार्य करते रहना संदीक्षा का उद्देश्य है, जिससे जरूरतमंदों को सहायता मिल सके।

इस कार्यक्रम ने मानवीय सेवा और समाज के प्रति संवेदनशीलता की भावना को और प्रगाढ़ किया ।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now