*देहात इंडिया द्वारा जमुनहा मल्हीपुर खुर्द में बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न*

Listen to this article

*देहात इंडिया द्वारा जमुनहा मल्हीपुर खुर्द में बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न*

संवाददाता – मंजीत कुमार मिश्र

*श्रावस्ती*-देहात इंडिया संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मल्हीपुर गांव में तीन दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 23 से 25 जनवरी तक चला, जिसमें गांव के लगभग 40 से अधिक पशुपालकों ने प्रतिभाग लिया।कार्यक्रम का संचालन देहात इंडिया के कार्यक्रम समन्वयक श्री हसन फिरोज ने किया। तथा प्रशिक्षण कर्ता श्री रजत सिंह ने बकरी पालन के आधुनिक तकनीकों, पोषण प्रबंधन, स्वास्थ्य देखभाल, नस्ल सुधार और बाजार से जुड़ी रणनीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बकरी पालन की व्यावसायिक संभावनाओं और इसके जरिए आर्थिक सशक्तिकरण के तरीकों पर भी मार्गदर्शन दिया गया।देहात इंडिया के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम से ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने और आय के वैकल्पिक स्रोत प्राप्त करने में मदद मिलेगी। प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे अत्यंत लाभकारी बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की मांग की।
कार्यक्रम के समापन पर। देहात इंडिया ने यह भी घोषणा की कि इस पहल के तहत वे अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करेंगे। जिसमें देहात टीम से मो मुजम्मिल , सरोज पटेल, श्रीपाल, सरोज उपस्थित रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now