62 वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा में एसएसबी जवान का आकस्मिक निधन

Listen to this article

*62 वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा में एसएसबी जवान का आकस्मिक निधन |*

संवाददाता – मंजीत कुमार मिश्र
*भिनगा /श्रावस्ती* 26 जनवरी 2025 को सुबह 0800 बजे के दौरान एसएसबी 62वीं बटालियन के आरक्षी/सामान्य यलप्पा हंजानत्ती बैरक में बेहोशी की स्थिति में पाए गए। जवान को तुरंत जिला चिकित्सालय भिनगा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसकी मृत्यु का कारण हार्ट अटैक की पुष्टि की।
आरक्षी यलप्पा हंजानत्ती ने एसएसबी में अपनी सेवा 15 जनवरी 2018 को प्रारंभ की थी। वे कर्नाटक राज्य के जिला बेलगावी, ग्राम बुधीहाल के निवासी थे।
उनके पार्थिव शरीर को सैनिक सम्मान के साथ उनके गृह नगर के लिए भेजा गया, जहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
एसएसबी परिवार इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है। उनकी सेवाओं को सदैव याद रखा जाएगा।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now