ब्रेकिंग न्यूज पीलीभीत
रिर्पोट ÷सीओ एडिटर ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नार्काे कोर्डिनेशन मैनेजमेंट के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न।
जनपद को नशे के अवैध कारोबार से पूर्णतः मुक्त करने के लिए अधिकारीगण अभियान चलाकर प्रवर्तन कार्रवाई करें सुनिश्चित।
जनपद के समस्त कॉलेज, सार्वजनिक स्थान,पर बैनर पोस्टर आदि के माध्यम से तीव्र जन जागरूकता अभियान चलाया जाए।
स्कूल/कॉलेज में टीम गठन कर युवाओं में नशे पर अंकुश लगाने हेतु व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाएं-जिलाधिकारी
पीलीभीत सूचना विभाग 30 जनवरी 2025/जनपद में नशे के अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने एवं युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नार्काे कोर्डिनेशन मैनेजमेंट के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में समस्त विभागीय अधिकारियों ने पिछली बैठक के आधार पर की गई कार्रवाई से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन सामान्य एवं छात्रों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराए जाने के लिए समस्त विभागों द्वारा व्यापक स्तर पर अधिक तीव्रता से प्रचार प्रसार करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि अधिक से अधिक युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक बनाया जा सके और नशे के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके।
जिलाधिकारी ने बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के सभी स्कूल/कॉलेजों में ड्रग्स की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाय और कार्यवाही नार्काे कोऑर्डिनेशन मैनेजमेंट समिति की बैठक के सम्मुख प्रस्तुत करें। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे औषधि निरीक्षक को यथावश्यक सहयोग करे एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय कर नशे के अवैध कारोबार पर पूर्णतया अंकुश लगाए। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि सूचना तंत्र को और विकसित कर निरंतर प्रवर्तन कार्रवाई की जाए, ताकि जनपद को नशे के अवैध कारोबार से पूर्णतः मुक्त किया जाए सके। बैठक का सफल संचालन जिला आबकारी अधिकारी कल्पनाथ रजक द्वारा किया गया।
नार्काे कोऑर्डिनेशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी वि/रा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, औषधि निरीक्षक एवं आबकारी विभाग से निरीक्षकगण उपस्थित रहे।
