मोबाइल एकेडमी और किलकारी प्रोग्राम की प्रगति पर गहन समीक्षा बैठक संपन्न

Listen to this article

*मोबाइल एकेडमी और किलकारी प्रोग्राम की प्रगति पर गहन समीक्षा बैठक संपन्न*

*जिला ब्यूरो हसरत हुसेन खाँन*

श्रावस्ती मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में श्रावस्ती जिले में किलकारी तथा मोबाइल एकेडमी कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए एक दिवसीय उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक का उद्देश्य कार्यक्रम की उपलब्धियों, चुनौतियों और सुधार के क्षेत्रों की गहन समीक्षा करना था।बैठक में राज्य स्तर से आई टीम ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सभी गर्भवती एवं धात्री माताओं एवं एक वर्ष तक के बच्चों की उचित देखभाल और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी समयानुरूप प्रदान करने के लिए किलकारी की IVR सेवा चालू की गई है जिसके माध्यम से उनके मोबाइल में ऑडियो संदेश भेजे जाते है l जिससे लाभार्थी अपने स्वास्थ्य का उचित ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें। किलकारी सेवा का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का मोबाइल नंबर ANM द्वारा भारत सरकार के RCH पोर्टल पे दर्ज किया जाना आवश्यक है।इसी के साथ ही लाभार्थियो को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुचने के लिए आशाओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था मोबाइल एकेडमी कार्यक्रम के माध्यम से किया गया है । मोबाइल एकेडमी एक IVR सेवा है जिसका लाभ आशा भारत सरकार के RCH पोर्टल में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर माध्यम से ले सकती है। 4 घंटे के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पूर्ण करने वाली सभी आशाओं को भारत सरकार द्वारा डिजिटल सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है।समीक्षा करते हुए जिला कम्यूनिटी प्रोसेस कार्यक्रम प्रबंधक ने सभी BCPM और DEO को कार्यक्रम को अंतिम लाभार्थी तक पहुचाने के लिए योजनाबध्य कार्य करने के लिए निर्देश दिए और ब्लॉकवार समीक्षा करते हुए निम्न प्रगति वाले ब्लॉक को मार्च 2025 की सीमा देते हुए लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया ।राज्य कार्यक्रम समन्वयक मनीष शर्मा ने धन्यवाद देते हुए बताया कि समीक्षा बैठक से कार्यन्वयन योग्य सिफारिशें प्राप्त करने की उम्मीद है, जिससे जिले में किलकारी कार्यक्रम की समग्र प्रभावशीलता में सुधार होगा और सभी आशा अपने मोबाइल एकेडमी कोर्स को पूरा कर पाएंगी ।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now