जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उप निर्वाचन हेतु चल रहे मतदान का लिया जायजा

Listen to this article

*जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उप निर्वाचन हेतु चल रहे मतदान का लिया जायजा*

संपादक रुद्र नारायन तिवारी की रिपोर्ट

श्रावस्ती,जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन माह फरवरी, 2025 की मतदान प्रक्रिया आज चल रही है। जिसका जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत ग्राम परसरामपुर में बने मतदान केंद्र पहुंचकर चल रहे मतदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपचुनाव में एकमात्र ग्राम प्रधान पद का चुनाव होना है। जिलाधिकारी ने मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराना हम सब की जिम्मेदारी है। इसलिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान को सम्पन्न कराया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी संजय कुमार, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कमलेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी हरिहरपुररानी सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now