*नवजात शिशु की मृत्यु के पश्चात परिजनों ने जमकर काटा हंगामा*
जिला ब्यूरो प्रियव्रत मिश्रा
श्रावस्ती CHC मल्हीपुर में नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा हंगामा।ANM पर लापरवाही बरतने का लगाया परिजनों ने आरोप।अस्पताल में दवा उपलब्ध होने के बाद भी प्राइवेट दुकान से दवा लाने का डॉक्टरों ने बनाया दबाव।परिजनों का आरोप समय से दवा न मिलने से नवजात की हुई मौत।ANM ने परिजनों से किया अभद्र व्यवहार।अस्पताल परिसर में हंगामे की सूचना पर पहुंची थाना मल्हीपुर पुलिस।परिजनों को समझा बुझाकर मामला कराया शांत।मृतक बच्चे के पिता ने मल्हीपुर थाने में दी तहरीर।श्रावस्ती जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर का मामला।
