*प्रदेश उपाध्यक्ष गौ रक्षा दल ने गौ माता एवं जवानों संग मनाई होली*
संवाददाता -मंजीत कुमार मिश्र
*श्रावस्ती -*जनपद श्रावस्ती के विकासखंड जमुनहा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर भारतीय हिंदू परिषद गौ रक्षा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष मंजीत कुमार मिश्रा ने आज रंगोत्सव के पावन पर्व पर सर्वप्रथम अपने निकटवर्ती गांव ग्राम पंचायत सोनपुर स्थित गौशाला एवं ग्राम पंचायत अमरहवा स्थित गौशाला में जाकर के गौ माता को अबीर, गुलाल लगाया एवं गुड़ का भोग लगाकर होली मनाई ।इसके बाद 42 वीं बटालियन सागर गांव सीमा सुरक्षा बल कैंप में पहुंचकर जवानों संग होली मनाई। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को गौ माता की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए और छोटी-छोटी खुशियां उनके साथ बंटनी चाहिए एवं अपने जवानों का समय-समय पर उत्साहवर्धन भी करना चाहिए क्योंकि वह हमारी सुरक्षा के लिए सर्वस्व न्योंछवर करने के लिए तत्पर रहते हैं इसलिए हर खुशी के मौके पर हमको उनके साथ खुशियां बांटनी चाहिए।इस मौके पर भारतीय हिंदू परिषद गौ रक्षा दल श्रावस्ती के कोषाध्यक्ष शिवम शर्मा, गौ सेवक शोभित शर्मा एवं संदीप कुमार शर्मा प्रधान सोनपुर, मगन बिहारी वर्मा प्रधान अमरहवा मौजूद रहे
