जनपद में आपसी सौहार्द के साथ धूमधाम से मनाया गया होली का पर्व

Listen to this article

*जनपद में आपसी सौहार्द के साथ धूमधाम से मनाया गया होली का पर्व*

मंजीत मिश्रा की रिपोर्ट

*डीएम ,एसपी रहे भ्रमणशील सकुशल संपन्न हुआ त्यौहार*

श्रावस्ती अयोध्या के राजा भगवान श्रीराम के जेष्ठ पुत्र लव की राजधानी श्रावस्ती में गांव से लेकर मुख्यालय तक जमकर अबीर और गुलाल उड़े। लोग ढोल और मजीरे के धुन पर जमकर झूमे। सड़कों पर होली गीतों पर नाचते युवकों की टोलियां थीं तो आंगनों, छतों पर महिलाओं, बच्चों की हमजोली।
रंग-बिरंगे गुलाल गलियों और मोहल्‍ले में झूमकर उड़ाए गए। बच्‍चे पिचकारी लेकर एक-दूसरे पर रंगों की बौछार करते दिखे। सोशल मीडिया पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते रहे।लोगों ने गले लगकर एक दूसरे को बधाई दी।होली के मौके पर श्रावस्ती विधायक रामफेरन पाण्डेय ने जनपद वासियों को होली पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा की होली का पर्व एकता का संदेश देता है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है। प्रभु श्री राम से कामना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि व नव उमंग के विविध रंगों से परिपूर्ण करें।’इसके पूर्व वृहस्पतिवार रात्रि जनपद के इकौना गिलौला कटरा जमुनहा सहित मुख्यालय भिनगा में होलिका बाबा कुटी में रात 1बजे होलिका दहन किया गया तथा सुबह 11 जुलूस निकाला गया इस दौरान होलिका कमेटी के वीरू श्रीवास्तव ,अजय आर्य ,आशीष आर्य तथा पुलिस बल मौजूद रहा/

जिले के अधिकारी रहे भ्रमण शील ड्रोन कैमरे से नजर बनाये रखी

शुक्रवार को होली पर्व के साथ रमजान महीना के दूसरे जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी घनश्याम चौरासिया द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। डीएम एसपी ने थाना कोतवाली भिनगा अंतर्गत ईदगाह तिराहे पर व जनपद के सभी मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भारी पुलिस बल के साथ भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जिले के सभी संवेदनशील एवं प्रमुख स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहे है तथा ड्रोन कैमरों एवं सीसीटीवी के माध्यम से सतत निगरानी की जा रही है। पुलिस बल द्वारा प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त एवं फ्लैगमार्च करते देखे गए।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now