*सशस्त्र सीमा बल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया होली का पर्व*
संपादक रुद्र नारायन तिवारी की रिपोर्ट
श्रावस्ती अमरेन्द्र कुमार वरुण, कमांडेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के नेतृत्व में सभी अधिकारीगण, जवान और संदीक्षा सदस्यों ने वाहिनी मुख्यालय में होली का पर्व हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार रंग-गुलाल लगाकर की गई । उपस्थित अधिकारियों, जवानों व संदीक्षा सदस्यों ने आपस मे एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दी । इस हर्षोल्लास के माहौल में संगीत और नृत्य का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रंगों के इस पर्व का भरपूर आनंद लिया ।इस अवसर पर कमांडेंट ने सभी को होली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “होली भाईचारे और सौहार्द का पर्व है। यह हमें एकता, प्रेम और उल्लास का संदेश देता है। हमारी वाहिनी में यह पर्व हमें अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ-साथ आपसी सद्भाव को भी सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान करता है।”इस रंगारंग आयोजन में संदीक्षा सदस्यों और अधिकारियों ने सामूहिक रूप से डांस कर आनंद लिया तथा होली के गीतों पर झूमते हुए पर्व की खुशियों को साझा किया । इस दौरान उप कमांडेंट निरूपेश कुमार, सोनू कुमार, गोबर्धन पुजारी, डॉ. कल्पना महादेव पाटील, सहायक कमांडेंट ( चिकित्साधिकारी), श्रीमती प्रेरणा शर्मा, संदीक्षा अध्यक्षा सहित अन्य संदीक्षा सदस्य व जवान उपस्थित रहे ।
