होली की खुशियां मातम में बदली होली खेल कर तालाब में नहाने गए युवक की डूब कर मौत

Listen to this article

*होली की खुशियां मातम में बदली होली खेल कर तालाब में नहाने गए युवक की डूब कर मौत*

*जिला ब्यूरो प्रियव्रत मिश्रा की रिपोर्ट

*पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच*

श्रावस्ती जनपद के नवीन मॉडल पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बगही मजरा कटही निवासी सूर्यभान (20) पुत्र कृष्ण चंद्र उर्फ ननके की नहर में डूबने से मौत हो गई जानकारी के अनुसार, होली खेलकर दोपहर करीब 2 बजे सूर्यभान अपने तीन-चार साथियों के साथ घर के पास नहर में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। यह देख साथियों ने शोर मचाया, जिससे मौके पर ग्रामीणों की
भीड़ जमा हो गई।सूचना पर थाना नवीन मॉडर्न पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।युवक की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार, सूर्यभान होली के दिन दोस्तों के साथ काफी खुश नजर आ रहा था, लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह उसकी जिंदगी का आखिरी दिन होगा।पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now