प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर में पिपरिया डुलाई न्याय पंचायत की मासिक संकुल बैठक का हुआ आयोजन

Listen to this article

प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर में पिपरिया डुलाई न्याय पंचायत की मासिक संकुल बैठक का हुआ आयोजन

खबर जनपद पीलीभीत से हैं जहाँ प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर में मासिक संकुल बैठक का हुआ आयोजन, बैठक में नई पंचायत के सभी शिक्षकों ने प्रतिभाग किया बैठक का संचालन पूर्व ए.आर. पी. मोहम्मद ताहिर खान ने किया, बैठक की अध्यक्षता नोडल शिक्षण संकुल वीरपाल ने की। बैठक में शून्य निवेश नवाचार प्रदर्शनी आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही आए हुए सभी शिक्षकों ने इस प्रदर्शनी के माध्यम से नए-नए विचारों का लाभ उठाकर उन्हें अपने विद्यालय में भी अप्लाई करने के लिए कहा। डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 15 दिवसीय अमृत कल बनाने के निर्देश दिए गए हैं जिस उपलक्ष में भारतीय संविधान के तहत डॉक्टर अंबेडकर जी को विद्यालय के बच्चों द्वारा एक नृत्य के माध्यम से श्रद्धांजलि की गई अर्पित। रजनी शर्मा के द्वारा टी. एल.एम. का प्रदर्शन किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से संकुल बैठक में विभिन्न शिक्षकों ने विभिन्न नवाचार प्रस्तुत किया तथा कुछ शिक्षकों ने गतिविधियों के माध्यम से लर्निंग आउटकम को कैसे बढ़ाया जा सकता है इस पर भी चर्चा की। प्रधानाध्यापिका डॉक्टर सुगंध अग्रवाल के द्वारा यह विचार साझा किए कि कैसे उन्होंने एक जर्जर विद्यालय को आज एक मॉडल विद्यालय में परिवर्तित करने का यह लंबा सफर तय किया है तथा किस तरीके से कम संसाधनों में अधिक से अधिक परिणाम प्राप्त करके लर्निंग आउटकम को बढ़ाया जा सकता है। सभी ने विद्यालय के भौतिक परिवेश व समस्त स्टाफ की भूरी भूरी प्रशंसा की। अंत में मीटिंग की समाप्ति की घोषणा कर दी गई।

आरएन भारत समाचार से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now