पहलगाम आतंकी हमले की पत्रकार यूनियन ने की घोर निंदा
-आतंक के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग तेज-
जमुनहा (श्रावस्ती)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले जमुनहा तहसील परिसर में विरोध दर्ज किया गया। तहसील अध्यक्ष बाबूराम पाठक के नेतृत्व में आयोजित विरोध सभा में पत्रकारों ने हमले की घोर निंदा करते हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार की कैराना हरकतें देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती हैं। ऐसे हमलों को रोकने के लिए केंद्र सरकार को सख्त नीति अपनानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जा सकें। पत्रकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से आतंकियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की। विरोध सभा में श्रावस्ती जिले के जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ सिंह, जिला मंत्री प्रेम चंद जायसवाल, जिला सचिव रुद्रसेन वर्मा, तहसील अध्यक्ष संरक्षक सुधीर सिंह, तहसील प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी, उपाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदकुमार गुप्ता, मंत्री अमित विश्वास, महामंत्री नितिश कुमार तिवारी, मीडिया प्रभारी राहुल जायसवाल, संयुक्त मंत्री संदीप त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष विकास सोनी, संगठन मंत्री संतोष गुप्ता, शमा बानो, अजय यादव, पवन कुमार, वीरेंद्र वर्मा, मंजीत मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, रिंकू जायसवाल सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे। सभा के अंत में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया गया।
