जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर लगाया धन उगाही का आरोप।
मामला मल्हीपुर chc का है। जहां पर अशरफ नगर निवासी अहमद रज़ा ने गुरुवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अधीक्षक डॉ ठाकुर दास, डॉ खुर्शीद अहमद स्टॉप नर्स शिवांगी पर अवैध धन उगाही का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया। आरोप है कि 7/5/2025 को अहमद रज़ा ने अपने रिश्तेदार सलमान की पत्नी रिहाना को प्रसव पीड़ा होने पर chc मल्हीपुर ले गया था। महिला की प्रसव कराने के लिए अहमद रज़ा से अवैध,रूप 6000 हजार रुपए लेकर प्रसव कराया गया। जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
