एसकेएस कालेज सबलापुर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
तेजवापुर, संवाददाता। टिकोरा – सीतापुर हाईवे मार्ग के सबलापुर स्थित डॉक्टर सर्वेश कुमार शुक्ला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस सेमिनार हाल में शनिवार सुबह छह बजे 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के चेयरमैन डा. सर्वेश कुमार शुक्ला रहें। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। योगा प्रशिक्षक आशीष यज्ञसैनी ने चिकित्सक, शिक्षक व आयुर्वेदिक, नर्सिंग व फार्मेसी के छात्र-छात्राओं को योग सिखाया और योग के महत्व पर प्रकाश डाला। सभी ने दैनिक जीवन में योग करने का शपथ भी लिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर मैनेजर आस्था शुक्ला,आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. आनंद कुमार चौरसिया, नर्सिंग प्राचार्य हरीश नागर, फार्मेसी प्राचार्य डॉ संतोष कुमार मिश्रा,डा. शैलेन्द्र श्रीवास्तव,डा. संदीप वर्मा,डा. मुकेश कुमार माहिच,डा.मनीष शर्मा,डा. चंद्र शेखर,डा. प्रियंका शर्मा समेत अन्य मौजूद रहें।
