कैसरगंज तहसील क्षेत्र में नहीं रख रहा है खनन का कार्य तहसील प्रशासन बना हुआ है मौन

Listen to this article

कैसरगंज तहसील क्षेत्र में नहीं रख रहा है खनन का कार्य तहसील प्रशासन बना हुआ है मौन

RN भारत समाचार से कन्हैया लाल गौतम की रिपर्ट

हम आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच तहसील कैसरगंज के अंतर्गत खनन प्रकार बंद होने का नाम नहीं दे रहा है बराबर कई जगह खनन जारी है हरचंदा मोढ़ जरवल अनवर बड़ी बिल्डिंग के सामने हुआ मिट्टी का पट्टान और महावीरन पूरवा गुलाम मोहम्मद फॉर्म के बगल अमरूद के बाग से मिला हुआ प्लांट से 10 फीट के मिट्टी निकाली गई और अनवर बिल्डिंग के सामने डंप किया गया आज कई दिन से बराबर मिट्टी का खनन जरवल क्षेत्र में जारी है साथ-साथ में वदुदुल राइस तेलिया और पेशकार बेरहिन पुरवा आदि कई लोगों की मशीन हाजीपुर जमापुर प्यारेपुर कई जगह मिट्टी का खदान हो रहा है जब कोई पत्रकार तहसील प्रशासन के अधिकारियों को फोन मिलता है तो तहसील प्रशासन के अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं बराबर मिट्टी का खदान क्षेत्र के अंदर जारी है अगर ऐसे ही खनन होता रहा तो खेत की उपजाऊ मिट्टी नष्ट हो जाएगी आने वाले भविष्य में अनाज ना पैदा होने के कारण जनता भूखमरी के कगार पर पहुंच जाएगी वदुदुल प्यारेपुर राइस तेलिया पेशकार तौकलपुर बरहन पूर्वा इन लोगों की मशीन कैसरगंज तहसील के क्षेत्र में बराबर चलती रहती हैं और बराबर खदान का कार्य होता रहता है जब तहसील प्रशासन खनन के ऊपर कोई रोक नहीं लगता है तो ऐसा प्रतीत होता है कि तहसील प्रशासन के मिली भगत से तहसील कैसरगंज के क्षेत्र में खनन का कार्य बराबर चालू है एक तरफ उत्तर प्रदेश शासन खनन के ऊपर सत्र रोक लगाता है दूसरी तरफ तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मिली भगत से खनन करवाया जा रहा है यही कारण है कि जब पत्रकार को ही सूचना देता है तो सूचना देने पर भी खनन वालों की गाड़ियां नहीं पकड़ी जाती हैं शाम होते ही खनन की ट्राली ट्रैक्टर रोड के ऊपर दर्दनाती फिर रही हैं खनन माफियाओं को ना तहसील प्रशासन का कोई डर है ना पुलिस प्रशासन का कोई डर है तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन के मिली भगत से धरती का सीना चाक किया जा रहा है आगर तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन चाहे ले तो एक मुट्ठी माटी का भी खनन नहीं हो सकता है लेकिन तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों के मिली भगत से बराबर क्षेत्र में खनन जारी है
अब देखना यह है कि यह खबर वायरल होने के बाद खनन माफियाओं के ऊपर तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करते हैं

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now