पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड की सलामी व दौड़ में सहभागिता – अनुशासन, स्वास्थ्य एवं सेवा के उच्च आदर्शों का संदेश

Listen to this article

पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड की सलामी व दौड़ में सहभागिता – अनुशासन, स्वास्थ्य एवं सेवा के उच्च आदर्शों का संदेश

RN  भारत समाचार पत्र से ब्यूरो रिपोर्ट प्रियव्रत मिश्रा

आज दिनांक *25 जुलाई 2025* को *पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया* द्वारा *रिजर्व पुलिस लाइन भिनगा जनपद श्रावस्ती* में आयोजित *साप्ताहिक परेड* की *सलामी ली गई।* इस अवसर पर *पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से सुदृढ़ रहने हेतु प्रेरित* करते हुए *सामूहिक दौड़* लगाई गई, जिसमें स्वयं *पुलिस अधीक्षक* ने भी प्रतिभाग कर *स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और अनुशासन का संदेश* दिया। परेड उपरांत *टोलीवार ड्रिल अभ्यास* कराया गया जिससे *अनुशासन, एकरूपता* एवं *कार्यक्षमता* को बढ़ावा मिल सके।

इसके उपरांत *पुलिस अधीक्षक* द्वारा *पुलिस लाइन परिसर का विस्तृत निरीक्षण* किया गया। निरीक्षण के दौरान *क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, स्टोर, पुलिस लाइन अस्पताल,* एवं *प्रशिक्षण केंद्र* का सूक्ष्म अवलोकन किया गया। *RTC (रिजर्व ट्रेनिंग सेंटर)* में *प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं* को *शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य* के प्रति जागरूक करते हुए *कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण* और *पुलिस सेवा के उच्च आदर्शों* को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया गया।

निरीक्षण के दौरान *भोजनालय* में *भोजन की गुणवत्ता एवं स्वच्छता* की विशेष रूप से गहन जांच की गई। *पौष्टिक व उच्च गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराने* एवं *स्वच्छता के उच्च मानकों को बनाए रखने* के निर्देश दिए गए। साथ ही *RO प्लांट का निरीक्षण* कर *ठंडे एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता* का भी मूल्यांकन किया गया। *बैरकों* का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें *मूलभूत सुविधाएं जैसे जल, विद्युत, स्वच्छता एवं विश्राम की व्यवस्था* का जायजा लिया गया और उनकी *निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने* हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त *आदेश कक्ष में रजिस्टरों की जांच* करते हुए ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को *अनुशासन, कर्तव्यपरायणता* एवं *जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता* देने हेतु निर्देशित किया गया। सभी कर्मियों को अपने *दायित्वों का समयबद्धता व कार्यकुशलता* के साथ निर्वहन करने की हिदायत दी गई।

इस अवसर पर *प्रतिसार निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार*, अन्य *वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण,* एवं *प्रशिक्षु* उपस्थित रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now