पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड की सलामी व दौड़ में सहभागिता – अनुशासन, स्वास्थ्य एवं सेवा के उच्च आदर्शों का संदेश
RN भारत समाचार पत्र से ब्यूरो रिपोर्ट प्रियव्रत मिश्रा
आज दिनांक *25 जुलाई 2025* को *पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया* द्वारा *रिजर्व पुलिस लाइन भिनगा जनपद श्रावस्ती* में आयोजित *साप्ताहिक परेड* की *सलामी ली गई।* इस अवसर पर *पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से सुदृढ़ रहने हेतु प्रेरित* करते हुए *सामूहिक दौड़* लगाई गई, जिसमें स्वयं *पुलिस अधीक्षक* ने भी प्रतिभाग कर *स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और अनुशासन का संदेश* दिया। परेड उपरांत *टोलीवार ड्रिल अभ्यास* कराया गया जिससे *अनुशासन, एकरूपता* एवं *कार्यक्षमता* को बढ़ावा मिल सके।
इसके उपरांत *पुलिस अधीक्षक* द्वारा *पुलिस लाइन परिसर का विस्तृत निरीक्षण* किया गया। निरीक्षण के दौरान *क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, स्टोर, पुलिस लाइन अस्पताल,* एवं *प्रशिक्षण केंद्र* का सूक्ष्म अवलोकन किया गया। *RTC (रिजर्व ट्रेनिंग सेंटर)* में *प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं* को *शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य* के प्रति जागरूक करते हुए *कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण* और *पुलिस सेवा के उच्च आदर्शों* को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया गया।
निरीक्षण के दौरान *भोजनालय* में *भोजन की गुणवत्ता एवं स्वच्छता* की विशेष रूप से गहन जांच की गई। *पौष्टिक व उच्च गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराने* एवं *स्वच्छता के उच्च मानकों को बनाए रखने* के निर्देश दिए गए। साथ ही *RO प्लांट का निरीक्षण* कर *ठंडे एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता* का भी मूल्यांकन किया गया। *बैरकों* का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें *मूलभूत सुविधाएं जैसे जल, विद्युत, स्वच्छता एवं विश्राम की व्यवस्था* का जायजा लिया गया और उनकी *निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने* हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त *आदेश कक्ष में रजिस्टरों की जांच* करते हुए ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को *अनुशासन, कर्तव्यपरायणता* एवं *जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता* देने हेतु निर्देशित किया गया। सभी कर्मियों को अपने *दायित्वों का समयबद्धता व कार्यकुशलता* के साथ निर्वहन करने की हिदायत दी गई।
इस अवसर पर *प्रतिसार निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार*, अन्य *वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण,* एवं *प्रशिक्षु* उपस्थित रहे।
