श्रावस्ती प्रदेश शासन ने जनपद श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया का तबादला
ब्यूरो रिपोर्ट प्रियव्रत मिश्रा
कर दिया है। उनकी जगह पर राहुल भाटी को श्रावस्ती का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।जानकारी के अनुसार, शासन स्तर से जारी आदेश में कई जनपदों के पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं। इसी क्रम में श्रावस्ती जनपद में कार्यरत एसपी घनश्याम चौरसिया, जो कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे, का स्थानांतरण किया गया है।
नए एसपी राहुल भाटी के जल्द ही श्रावस्ती में कार्यभार संभालने की संभावना है। उनके आने से जिले में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली और तेज़ व सख़्त होने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह परिवर्तन त्योहारों से पहले प्रशासनिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है।












