डॉ. सर्वेश कुमार शुक्ला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में आयुर्वेद शिक्षा पर विशेष कार्यक्रम

Listen to this article

*डॉ. सर्वेश कुमार शुक्ला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में आयुर्वेद शिक्षा पर विशेष कार्यक्रम*
बहराइच।
डॉ. सर्वेश कुमार शुक्ला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बहराइच में *शिक्षक दिवस* उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर *श्रीमती पल्लवी शुक्ला* ने कहा कि आयुर्वेद भारतीय संस्कृति की आत्मा है और आधुनिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ जुड़कर ही विश्व स्वास्थ्य का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि बहराइच में डॉ सर्वेश कुमार शुक्ला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज मील का पत्थर साबित होगा। यहां से निकले हुए छात्र देश विदेश में आयुर्वेद का प्रचार प्रसार करेंगे ।
प्राचार्य *डॉ. आनंद कुमार चौरसिया* ने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई। *डॉ. मनीष कुमार शर्मा* कहा कि संस्थान से निकलने वाले छात्र केवल चिकित्सक ही नहीं, बल्कि समाज के मार्गदर्शक बनेंगे।
वरिष्ठ शिक्षक *डॉ. चंद्रशेखर* , *डॉ. मुकेश माहिच*,और *डॉ पवन* ने गुरु-शिष्य परंपरा और आयुर्वेद की महत्ता पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर *मैनेजर आस्था शुक्ला*, *डॉ. प्रियंका शर्मा*, *जगदम्बा प्रसाद शुक्ला* , *गौरव पांडे* एवं *पुष्पेंद्र तिवारी* भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने और समाज व राष्ट्र की सेवा का संकल्प लेने के साथ हुआ।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now