मध्य प्रदेश के सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के परसोरिया मे पेट्रोल पम्प के पास हुये सड़क हादसे में ढ़ाई बर्षीय बालक आयुश लोधी की मौत हो गई वही बताया जा रहा है कि आयुश लोधी नरसिंहपुर के गुड़वारा ग्राम में रहता है और अभी अपने मामा के गाँव परसोरिया आया था कि आयुश अपने नाना विजय लोधी के साथ शाम करीब 6.15 बजे चाकलेट लेने पैदल दुकान जा रहा था कि पीछे से आ रही थार गाड़ी के चालक अमन पिता बबलू जैन निवासी परसोरिया ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे आयुश गरभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज को बीएमसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई वही । वही सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर मामला पंजीबद्ध कर ने थार गाड़ी को जप्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ।
राम आठिया संवाददाता सागर
राजेंद्र भटनागर ब्यूरो चीफ सागर
इंडियन टीवी न्यूज़ सागर मध्य प्रदेश












