ब्यूरो रिपोर्ट सूर्य वंश त्रिपाठी जनपद बलरामपुर पूर्व सांसद प्रत्याशी युगल किशोर शुक्ल एडवोकेट ने अपर जिला अधिकारी बलरामपुर को श्रीमान मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा ज्ञापन

Listen to this article

ब्यूरो रिपोर्ट सूर्य वंश त्रिपाठी

जनपद बलरामपुर
पूर्व सांसद प्रत्याशी युगल किशोर शुक्ल एडवोकेट ने अपर जिला अधिकारी बलरामपुर को श्रीमान मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा ज्ञापन
आपको बताते चलें कि 58 श्रावस्ती लोकसभा के जनपद बलरामपुर के विकास खण्ड हररैया सतघरवा अंतर्गत कोड़री से मथुरा बाजार को जाने वाला मुख्य सड़क ताल तलैया बना हुआ है तत्काल जलनिकास बना देने और गड्ढों को पटवा देने से आवागमन सुविधा जनक हो सकता है चूंकि सड़क निर्माण प्रतावित इसलिए यथाशीघ्र निर्माण शुरू कराना आवश्यक है साथ ही कई जगह बाढ़ का पानी रोड पर बहने लगता है उन सभी स्थानों पर पुल निर्माण भी कराया जाना चाहिए,मथुरा बाजार से सिकटिहवा मोड़, मथुरा बाजार से लक्ष्मनपुर बाजार, मथुरा बाजार से मथुरा घाट ये सभी सड़कें टूटी हुई हैं सड़क मरम्मत व कई डिप पर पुल बनाने की सख्त जरूरत है और मथुरा बाजार में कीचड़ फैला हुआ है जलनिकास की उचित व्यवस्था नहीं है जलजमाव से गंदगी बहुत है सड़के और नालियां टूटी हुई है समस्या समाधान अति आवश्यक है। हरिहर गंज से ललिया मुख्य सड़क पर पड़ने वाला लाैकहवा डिप और झीने नाला डिप पर प्रस्तावित पुल का निर्माण यथाशीघ्र शुरू करवाने एवं अवशेष सड़क बनवाने की सख्त जरूरत है साथ ही हाल ही में आए बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत यथाशीघ्र करवाने तथा लौकहवा डिप टूटी ह्यूम पाइप लाइन शीघ्र बनवाने की आवश्यकता है। ललिया थाने से महराजगंज थाने को जोड़ने वाले सड़क पर पड़ने वाले साहेबनगर डिप पर पुल निर्माण करवाने एवं बाढ़ से टूटी सड़क की मरम्मत करवाने की आवश्यकता है बरदौलिया बाजार से मणिपुर बाजार के बीच कई जगह टूटी सड़क का मरम्मत अति आवश्यक है इन स्थानों पर भारी समस्या व्याप्त है जिससे लाखों लोग प्रभावित है उपरोक्त स्थानों पर शीघ्र पुल निर्माण करवाने और सड़कों की मरम्मत कराने से तुलसीपुर विधानसभा के लाखों लोगों को बहुत फायदा होगा,इन सभी मांगों को पूरा कराने हेतु श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को संबोधित ज्ञापन अपर जिला अधिकारी बलरामपुर को युगल किशोर शुक्ल एडवोकेट के नेतृत्व में सौंपा गया जिसमें अमित त्रिपाठी, आमिर खान, मित्रसेन मिश्र,अनस शाह, छोटकउ तिवारी, युगल किशोर समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now