खैरा बाजार में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
बहराइच । बौंडी थाना क्षेत्र के खैरा बाजार में सोमवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। महसी एसडीएम आलोक प्रसाद व सीओ डीके श्रीवास्तव ने दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों व मुस्लिम समुदायों समेत संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर मूर्ति विसर्जन में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार सौहार्दपूर्वक मनाएं जाएं और डीजे पर कोई आपत्ति जनक गाना न बजें। इस मौके पर बौंडी थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ मौर्या, खैरा बाजार चौकी प्रभारी ज्ञानमणि त्रिपाठी,बेडनापुर चौकी प्रभारी हेमंत सिंह,उप निरीक्षक संजय सिंह, प्रतीक वर्मा, कुलदीप साहू, अवधेश कुमार, जगदीश जायसवाल,कपिल पाठक, सच्चिदानंद सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।
