62वीं वाहिनी एसएसबी, भिनगा में तृतीय हिन्दी तिमाही बैठक का सफल आयोजन

Listen to this article

62वीं वाहिनी एसएसबी, भिनगा में तृतीय हिन्दी तिमाही बैठक का सफल आयोजन ।*
आज दिनांक 23 दिसम्बर 2025 को श्री अमरेन्द्र कुमार वरुण, कमान्डेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा की अध्यक्षता में वाहिनी मुख्यालय भिनगा के सभागार में तृतीय हिन्दी तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य वाहिनी में राजभाषा हिंदी के प्रयोग, प्रगति एवं प्रचार-प्रसार की समीक्षा करना तथा आगामी अवधि में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग को सुनिश्चित करना रहा।
बैठक को संबोधित करते हुए कमान्डेंट महोदय ने सभी अधिकारियों, लिपिक वर्ग एवं जवानों को निर्देशित किया कि कार्यालयीन कार्यों जैसे पत्राचार, टिप्पणियाँ, प्रतिवेदन, आदेश एवं अन्य प्रशासनिक कार्यों में हिंदी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि हिंदी न केवल हमारी राजभाषा है, बल्कि यह संपर्क और संवाद का सशक्त माध्यम भी है, जिससे कार्य में पारदर्शिता और सरलता आती है।
कमान्डेंट महोदय ने यह भी स्पष्ट किया कि जो कर्मचारी एवं अधिकारी कार्यालयीन कार्यों में सर्वाधिक हिंदी का प्रयोग करेंगे, उन्हें भविष्य में प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, ताकि सभी कार्मिकों में हिंदी के प्रति सकारात्मक भावना विकसित हो सके और राजभाषा नीति को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।
इस अवसर पर श्री गोबर्धन पुजारी, उप कमान्डेंट, वाहिनी के अन्य अधिकारीगण, मुख्य लिपिक निरीक्षक श्री राकेश कुमार, कार्यालय के अन्य लिपिक कर्मचारी एवं जवान उपस्थित रहे। बैठक के दौरान हिंदी कार्य की तिमाही प्रगति की समीक्षा की गई तथा विभिन्न अनुभागों में हिंदी प्रयोग को और अधिक बढ़ाने के लिए सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now