ग्रामीणों ने 1886000 के गबन की की शिकायत जांच धीमी
जमुनहा /श्रावस्ती* – श्रावस्ती जनपद के जमुनहा विकासखंड की ग्राम पंचायत कुंडा में पंचायत भवन के सुंदरीकरण के नाम पर लाखों रुपए के घोटाला का आरोप लगा है ग्रामीणों का दावा है कि प्रधान और सचिव ने मिलकर 1886000 का अवैध गबन किया है इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया इसके बाद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी श्रावस्ती को पत्र सोपा जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी शाहिद हसन से एक टीम गठित कर जांच करने का आदेश दिया इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक आयुक्त और जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय से एक-एक अधिकारी नियुक्त कर दो सदस्य टीम का गठन किया साढ़े चार महीने बीत जाने के बाद भी जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को नहीं सौंप है हाल ही में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के दौरान ग्रामीणों ने उनसे शिकायत करने का प्रयास किया लेकिन वहां तैनात पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया इसके बाद ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से उपमुख्यमंत्री को अपनी शिकायत भेज दी है जांच अधिकारी का कहना है कि ग्राम प्रधान और सचिव से इसके साक्ष्य मांगे गए हैं साक्ष्य मिलने पर रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेज दी जाएगी वहीं ग्रामीण कैलाश नाथ भोलानाथ संजय कुमार रामचंद्र आदि का कहना है कि साढ़े चार महीने के बीत जाने के बावजूद जांच अधिकारी द्वारा अभी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है












