अलाव की चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से झुलसी
बहराइच।
जनपद बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नव्वा गांव में सोमवार रात अलाव तापते समय एक 14 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नव्वा गांव निवासी किशोरी पूनम सोमवार रात घर का काम निपटाने के बाद ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रही थी। इसी दौरान अचानक अलाव की लपटें तेज हो गईं और वह उसकी चपेट में आ गई। हादसे में पूनम का बायां पैर बुरी तरह झुलस गया।
घटना के बाद परिजनों ने तुरंत आग बुझाई और किशोरी को इलाज के लिए पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में चिकित्सकों की टीम किशोरी का उपचार कर रही है। डॉक्टरों के अनुसार पूनम की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन पैर में गंभीर जलन होने के कारण उसे पूरी तरह स्वस्थ होने में कुछ समय लग सकता है।












