राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने हेतु श्रावस्ती में हुई जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक
श्रावस्ती। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की श्रावस्ती जिला इकाई द्वारा संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जिला अध्यक्ष हसमत हुसैन खान के नेतृत्व में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने हेतु गहन चर्चा एवं मंथन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशों के क्रम में जिला अध्यक्ष हसमत हुसैन खान ने संगठनात्मक कार्यों को गति देने तथा अधिवेशन की तैयारियों को प्रभावी ढंग से संपन्न कराने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश एवं उत्साह का संचार किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन संगठन की मजबूती, पत्रकारों की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे पूरी एकजुटता और समर्पण के साथ सफल बनाया जाएगा। इस अवसर पर पी एन पाठक (जिला प्रभारी), विनोद कुमार सोनी (जिला संरक्षक),हामिद मंसूरी यूथ विंग जिला अध्यक्ष जिला मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला,
जिलामहासचिव फखरुद्दीन हाशमी जिला सचिव सुरेश कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अधिवेशन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए संगठन के निर्देशों का पालन करते हुए सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।












