प्रदेश सरकार नवजात शिशुओं/बच्चों/गर्भवती/धात्री महिलाओं को स्वस्थ्य रखने हेतु प्रतिबद्ध.डी.एम
————————————–
श्रावस्ती, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार नवजात शिशुओं/बच्चों/गर्भवती/धात्री महिलाओं को स्वस्थ्य रखने हेतु प्रतिबद्ध है, इसी उद्देश्य से आई0सी0डी0एस0 विभाग द्वारा तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के अन्तर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जाएं, और निरन्तर मानिटरिंग करके सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं बच्चों एवं महिलाओं को उपलब्ध करायें। यदि किसी भी अधिकारी द्वारा इसमें शिथिलता बरती गई तो निश्चित ही उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।बैठक में जिलाधिकारी ने पोषण टैªकर ऐप पर वजन किये गये बच्चों, टी0एच0आर0 वितरण, विगत 03 माह एवं लाभार्थीवार बच्चों की फीडिंग की समीक्षा के दौरान समस्त सी0डी0पी0ओ0 को निर्देशित किया कि विगत माहों की सापेक्ष माह मार्च एवं अप्रैल, 2023 की प्रगति कम है, शत-प्रतिशत सुधार लाते हुए फीडिंग कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। पोषण टैªकर ऐप पर टेक होम राशन वितरण की समीक्षा के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रो पर 06 माह से 03 वर्ष के बच्चें, गर्भवती/धात्री महिलाएं एवं किशोरी बालिकाओं को प्राप्त कराये गये पोषाहार की फीडिंग की स्थिति कम पाये जाने पर समस्त सी0डी0पी0ओ0 को निर्देशित किया गया कि विगत माहों की सापेक्ष माह मार्च, 2023 की प्रगति कम है, शत-प्रतिशत सुधार लाते हुए फीडिंग करायें।टी0एच0आर0 यूनिट इकाई उत्पादन की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि विकास खण्ड सिरसिया एवं जमुनहा में टी0एच0आर0 इकाई स्थापित है, किन्तु सिरसिया में स्थापित टी0एच0आर0 इकाई द्वारा अनुपूरक पुष्टाहार का उत्पादन किया जा रहा है तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर अनुपूरक पोषाहार की आपूर्ति की जा रही है, विकास खण्ड जमुनहा में उत्पादन हो रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने डी0सी0 एन0आर0एल0एम एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि उत्पादन हो रही इकाई से अनुपूरक पुष्टाहार की आपूर्ति तत्काल आंगनबाड़ी केन्द्रो पर करायी जाय तथा जमुनहा की इकाई में भी तत्काल आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आपूर्ति सुनिश्चित की जाय।आंगनबाड़ी केन्द्रो पर हाटकुक्ड फूड की समीक्षा में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि निदेशालय से उक्त योजना हेतु बजट का आंवटन नही हुआ है हाटकुक्ड खाता एक्टिवेट कराने के निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसे सही कराते हुए प्रेषित कर दिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि निदेशालय स्तर से निर्देश प्राप्त होते ही कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय। पोषण टैªकर ऐप पर होम विजिट, सी0बी0ई गतिविधि, वी0एच0एस0एन0डी0 सत्रों की फीडिंग समीक्षा कम पाये जाने पर समस्त सी0डी0पी0ओ0 को निर्देशित किया गया कि शत-प्रतिशत फीडिंग कराना सुनिश्चित करायें। जिससे जनपद स्तर की रैंकिंग में सुधार लाया जा सके। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि न बरती जाए।
