कार्यालय ग्राम पंचायत करनई विकासखंड जरवल जनपद बहराइच मनरेगा योजना

Listen to this article

 

कार्यालय ग्राम पंचायत करनई विकासखंड जरवल जनपद बहराइच मनरेगा योजना के अंतर्गत निविदा की सूचना :::
वित्तीय वर्ष 2025 _ 26 के अंतर्गत मनरेगा योजना में मैं कराए जाने वाले विकास कार्यों के लिए कार्यस्थल पर निम्नलिखित सामग्री की आपूर्ति हेतु निविदा आमंत्रित की जा रही है जिसे ग्राम पंचायत स्तर पर निविदा हेतु गठित समिति के सदस्यों के सामने खोली जाएगी ।
सामग्री का विवरण निम्नलिखित है
ग्राम पंचायत करनई विकासखंड जरवल जनपद बहराइच में मनरेगा योजना के अंतर्गत प्राप्त मध्य में प्राप्त कराई गई धनराशि के सापेक्ष सामग्री आपूर्ति यथा सरिया, सीमेंट, गिट्टी ,मौरंग ,बालू ,पेंट ,पुट्टी, टाइल्स ,इंटरलॉकिंग ईट,प्रथम श्रेणी ईट,गिट्टी, तथा अन्य निर्माण संबंधित सामग्री की आपूर्ति हेतु इच्छुक फॉर में से सामग्री आपूर्ति हेतु दिनांक 10 /5 /2025 से 24/ 5 /2025 तक टेंडर आमंत्रित किया जा रहा है आपूर्तिकर्ता फॉर्म की तरह मनरेगा एस .ओ .आर के अनुसार होने की स्थिति में ग्राम पंचायत पर टेंडर स्वीकृत की कार्यवाही संपन्न की जाएगी।
नोट : पंजीकृत फॉर्म को इस आशय के साथ निविदा फार्म कार्यालय ग्राम पंचायत करनई से किसी भी कार्यालय दिवस में प्राप्त किया जा सकता है निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 24 5 2025 को दोपहर 1:00 बजे तक दिनांक 24 5 2025 को ही दोपहर 3:00 बजे तक गठित समिति के सामने निविदा खोली जाएगी।

पवन कुमार साहू
सचिव/ग्रा0पं0अ0
ग्राम पंचायत-करनई
वि0ख0-जरवल, बहराइच।

 

इमरान
ग्राम प्रधान
ग्राम पंचायत-करनई
वि0ख0-जरवल,बहराइच

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now