*जय हिन्द सर__*
*आज दिनांक 29/ 12/2025 को मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत मिशन शक्ति/एंटी रोमियो अभियान के तहत निम्न्हारा चौराहा थाना नवाबगंज जनपद बहराइच में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं एवं बच्चियों को मिशन शक्ति, बेटी बहु साइबर अपराध अभियान के अंतर्गत जागरूक किया गया तथा उच्चाधिकारी द्वारा दिए गये आदेशो निर्देशों के क्रम मे तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजना के बारे मे व बालिकाओं से उनकी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया गया… महिला संबंधी घटित अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर,1090,1098 ,1076, 112 ,181, 108, व साइबर संबंधित अपराध के शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930* तथा बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ करते हुए जानकारी दी गयी।
मिशन शक्ति टीम…
उ0नि0 भोला यादव
म0 उप नि0 इशरत जहां
हे0का0 विनोद चौधारी
का 0 अनुराग सिंह
म0आ0निराला चौरसिया
थाना नवाबगंज
जनपद बहराइच












