श्रावस्ती पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा जी विधायक रामफेरन पांडे भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मिश्रा भाजपा मीडिया प्रभारी संजीव तिवारी जिले के सभी वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे
RN भारत समाचार न्यूज़ चैनल से प्रियव्रत मिश्रा की रिपोर्ट
जिला श्रावस्ती में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीमा द्विवेदी पूर्व सांसद वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडे भाजपा जिला अध्यक्ष ओम मिश्रा भाजपा मीडिया प्रभारी संजीव तिवारी जिले के सभी वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे बजट सत्र 2023_ 2024 प्रेस वार्ता हेतु मुख्य बिंदु सीमा द्विवेदी बजट एवं गरीब और महिलाओं सड़क विकास ग्राम विकास जिले को रेल लाइन हवाई अड्डा रोडवेज बस अड्डा भी उपलब्ध कराने में विकास कार्य गतिविधि तेज करने की बात कही जब से देश आजाद हुआ श्रावस्ती जिले को रेल लाइन की संघर्ष दद्दन मिश्रा श्रावस्ती के सभी वरिष्ठ नागरिक काफी हद प्रयासों के पश्चात रेल लाइन की बजट 2023_ 24 प्रेस वार्ता में सीमा द्विवेदी प्रेस इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया के माध्यम से पहुंचाने का कार्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से नागरिकों के विकास और रोजगार सृजन को मजबूत प्रोत्साहन प्रदान करने कार्य किया है प्रिय व्रत मिश्रा चीफ ब्यूरो श्रावस्ती
