न्यू मॉडर्न बार एसोसिएशन तहसील जमुनहा श्रावस्ती अधिवक्ता संघ अध्यक्ष व महामंत्री का चुनाव संपन्न हुआ

Listen to this article

न्यू मार्डन बार एसोसिएशन तहसील जमुनहा श्रावस्ती में अधिवक्तासंघ अध्यक्ष व महामंत्री का चुनाव सम्पन्न ।

RN भारत समाचार न्यूज़ चैनल से प्रियव्रत मिश्रा की रिपोर्ट 

जमुनहा श्रावस्ती/ न्यू मार्डन बार एसोसिएशन तहसील जमुनहा श्रावस्ती में अधिवक्तासंघ अध्यक्ष व महामंत्री का चुनाव सम्पन्न ।
कुल मत 88 जिसमें मतदान हुआ 87 अध्यक्ष पद के लिए कुलदीप वर्मा 50 मत पाकर बिजयी हुए तथा प्रतिदोन्दी अजय कुमार पांडेय को कुल 36 वोट मिले 1 मत अवैध

महामंत्री पद के लिए महेंद्र शर्मा को 51 मत मिले । और वो बिजयी हुए । दूसरे स्थान पर गुरु दयाल भार्गव को 34 मत मिले । तीन स्थान पर शुभ करन शर्मा को 2 मत मिले ।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी शिव शंकर अधिवक्ता , कोषाध्यक्ष ताहिर खा अधिवक्ता तथा अन्य पद निर्विरोध निर्वाचित हुए । तथा संघ का चुनाव शांति ब्यवस्था के साथ सम्पन्न हुआ ।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now