रिसिया पुलिस प्रशासन का सराहनीय कार्य,
गरीब परिवार को सिलाई मशीन देकर स्वरोजगार को दिया बढ़ावा
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
आज दिनांक 21.3.2023 को थाना रिसिया पर फरियादी सुरेश पुत्र हीरालाल नि0 शास्त्रीनगर थाना रिसिया जनपद बहराइच अपने पिता , पत्नी व बच्चो के साथ एक प्रार्थना पत्र लेकर थाना रिसिया पर प्रभारी निरीक्षक महोदय शमशेर बहादुर सिंह के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्यों को बताये तथा इसी दौरान बताये कि साहब हम लोगों बहुत गरीब है हमारी पत्नी व लडकी खुशबू लोगों के घर पर बर्तन मांज कर व झाडू लगाकर अपना जीविका चला रहे हैं और प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा पूछताछ के क्रम में फरियादी ने बताया कि साहब हमारी लडकी खुशबू सिलाई का काम जानती है लेकिन सिलाई मशीन नहीं है, तब प्रभारी निरीक्षक महोदय शमशेर बहादुर सिंह के द्वारा बहबोलिया महादा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री फरमान के सहयोग से फरियादी सुरेश व उनकी लडकी खुशबू को पैर से चलाने वाली सिलाई मशीन दिया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी । पुलिस के इस कार्य की सराहना जनता के सम्मानित व्यक्तियों ने किया ।
