श्रावस्ती थाना गिरनट क्षेत्र के अंतर्गत बिना लाइसेंस के चल रहा मेडिकल स्टोर
श्रावस्ती जिले के थाना गिरनट क्षेत्र का है मिर्जा पुर चौराहा से सटा हुआ करीब एक किलो मीटर महदेवा चौराहा मेडिकल स्टोर
चला रहे है
मेडिकल स्टोर संचालक
1 – डॉ. घनश्याम सोनकर
2- डॉ. देव बंगाली
व आदि मेडिकल स्टोर के sater बंद मिले बल्कि ऊपर बोर्ड की जगह लिखा है जनरल स्टोर पूछताछ किआ गया तब मेडिकल स्टोर संचालक घनश्याम सोनकर का कहना है कि इस चौराहे पर 4 मेडिकल स्टोर व डॉ। भी और है यहाँ पर कोई कुछ नही कर पायेगा
मेडिकल स्टोर के संचालक ने कहा कि कोई भी पत्रकार हो या मेडिकल स्टोर संबंधित कोई अधिकारी हम लोग किसी से नहीं डरते जब पत्रकार ने मेडिकल के बारे जानकारी लेना चाहा तो उनको जान से मार ने की धमकी भी दी गई और मेडिकल स्टोर संचालक ने कहा जो करना हो कर लो अब देखना है कि श्रावस्ती मेडिकल स्टोर अधिकारी क्या कारवाई करते हैं
दिलीप कुमार वर्मा की रिपोर्ट
