*बहराइच ब्रेकिंग न्यूज़ फंदे से* *लटकता हुआ मिला युवक का* *शव*
*संवाददाता गणेश प्रसाद की* *रिपोर्ट*
जनपद बहराइच थाना राम गांव अंतर्गत बभनी पुल के पास बगल में धर्म कुंडा गांव पड़ता है बगीचे में एक युवक का शव आम के पेड़ पर लटकता हुआ मिला है थाना राम गांव मौके पर पुलिस पहुंची है बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है हालांकि उस युवक की पहचान बाराबंकी के रूप में हुई है जो उसकी मोबाइल से पता चला है कि युवक बाराबंकी का रहने वाला है और अभी तक यह पता नहीं लगा है कि हाला बाराबंकी से युवक थाना राम गांव में क्या करने आया था आम के पेड़ पर युवक का शव पट्टे में लटकता हुआ मिला है बगीचे में लटकता हुआ शव ग्रामीणों ने अपने खेत मैं आए हुए थे युवक का पेड़ से लटकता हुआ शव को देखकर ग्रामीणों की भीड़ देखते ही देखते इकट्ठा हो गई इसकी सूचना थाना राम गांव को दिया गया मौके पर थाना प्रभारी आकर के बॉडी को अपने कब्जे में लेकर युवक की पहचान बाराबंकी के रूप में हुई है युवक के पास से एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है हालाकी मोबाइल का लॉक नहीं लगा था इसलिए मोबाइल से संपर्क साधा गया तो युवक के भाई से संपर्क हुआ बाराबंकी का रहने वाला है हाला बाराबंकी से उसके भाई राम गांव थाना पहुंच रहे हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अभी तक यह पता नहीं चला है कि बाराबंकी का रहने वाला युवक राम गांव थाना मैं क्या करने आया था हाईवे रोड से सटा हुआ बगीचा था वहीं पर पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव लटकता हुआ मिला है
