बहराइच से बड़ी खबर सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी से थाना पयागपुर क्षेत्र ग्राम सभा पैड़ी गांव के गोपी सिंह पुरवा के नजदीक नहर में अज्ञात शव को देखकर ग्रामीणों में मचा हड़कंप ग्रामीण ने थाना पयागपुर को सूचना देकर मौके पर पहुंची पुलिस SI काशी नाथ सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार गुप्ता, कांस्टेबल अनिल पांडे, पंकज कुमार, अमित कुमार सिंह, सौरभ कुमार वर्मा, मौजूद रहे काफी मेहनत के बाद शव को बाहर निकाला गया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहर जिला अस्पताल बहराइच भेजा गया जांच कर कार्यवाही की जाएगी वहीं पर आपको बताते चलें R.N. भारत समाचार के मीडिया टीम क्षेत्र भ्रमण के दौरान घटनास्थल पर पहुंचकर SI काशीनाथ सिंह से घटना के बारे में जानकारी लेते हुए R.N. भारत समाचार के प्रबंधक रूद्र नारायण तिवारी जिला ब्यूरो प्रियव्रत मिश्रा मंडल संवाददाता प्रभाकर मिश्रा
