कुछ दबंगों ने ग्रामीणों का आने जाने का किया रास्ता बंद
जनपद बहराइच थाना क्षेत्र फखरपुर ग्राम पंचायत रामापुर किंधौली माजरा मिश्रान पुरवा में दबंग ने कुछ आपसी विवाद को लेकर पवन कुमार मिश्रा पुत्र मुनेश्वर प्रसाद मिश्रा के आने जाने का रास्ता किया बंद वहीं पर पवन कुमार मिश्रा ने दबंग पप्पू मिश्रा नेम कुमार मिश्रा पुत्र नन्हे मिश्रा से कहा की मेरा रास्ता क्यों बंद कर रहे हो तब उन्होंने मारने पीटने को घर पर आ गए बद्दी बद्दी गालियां देना शुरू किया और जान से मारने की धमकी दिऐ तब सुरेश मिश्रा पुत्र बुधई ने थाना फखरपुर में जाकर थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई अब देखना है कि प्रशासन क्या न्याय करता है
