*कृषि प्रधान देश में किसानों की दयनीय स्थिति होना चिंता की बात है : रजीउद्दीन बच्छ्न*
बहराइच भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन ने जिला मुख्यालय बहराइच के धरनास्थल प्रांगण में किसान के साथ हो रहे उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ संगठन के कार्यकर्ता व अधिकार पदाधिकारी ने इसके लिए देश के किसान नेता सड़क से संसद की अपनी लड़ाई लड़ेंगे आपको बता दे की जनपद बहराइच में जनपद के लगभग सभी थानों में किसानो के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है ये चिंता की बात है
तथा थानाध्यक्षों द्वारा साहूकारों से पैसा लेकर गरीब किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं , जनपद बहराइच की लगभग सभी ग्राम सभा की जमीनों पर तालाबों पर दबंगों का कब्जा है जिस्को भू-माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से ग्रामसभा की जमीनों को कब्जा करके उसकी प्लाटिंग कर रहे हैं
जिसमे गरीब किसान को फंसा रहे हैं इस समस्यायों पर जिला प्रशासन को गंभीरता से उसका हल निकालना चाहिए और जो लाभार्थी है उसको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है और कई अन्य मुद्दों पर एक 10 सूत्रीय मांग पत्र जिला अधिकारी बहराइच को सोपा गया जिसमे हमारी मांग को क्रम्वार्. लिखा गया है इस् पत्र को दिया गया है और कहां है कि सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए नहीं तो आने वाले दिनों में विशाल धरना प्रदर्शन कर सरकार सो रही है उसको नींद से जगाया जाएगा इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय महासचिव रजीउद्दीन बच्छन जी ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धक किया मानसिक पंचायत की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष बहराइच पतिरामम चौधरी व जिला प्रभारी धर्मचंद महेश जिला आफताब आलम शहादत हुसैन ननकू अनिरुद्ध प्रसाद गौतम कमल् प्रसाद दीना नाथ मिश्रा , राम गोपाल , पार्वती देवी , शुसीला मायदेवी , धर्मा सिंह सुमित्रानंदन लीमा सिंह जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आसमा बेगम ,
