श्रीमद् भागवत महापुराण के कथा का आयोजक
विकास जमुनहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटना के मजरा बीरगंज के निवासी राधे गुप्ता के यहां श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अयोध्या के संत त्यागी जी महाराज द्वारा कथा प्रवचन का कार्यक्रमों शाम 7:30 से 10:00 बजे रात्र तक किया जा रहा है जहां पर अमृत रूपी बड़ी से वर्षा की जा रही है उपस्थित भक्तगणों को राजा परीक्षित की जन्म की कथा सुनाया गया और अमृत रूपी बड़ी से कथा सुनकर उपस्थित भक्तगण भाव विभोर हो उठे यह कथा प्रतिदिन समय अनुसार सुनाया जा रहा है
