श्रावस्ती जिले में थाना सोनवा अंतर्गत विकासखंड गिलौला ग्राम फतुहापुर के पास धान विक्री के ले जाते धान लदी ट्रैक्टर ट्राली का टायर पिनचर हो गई थीं ट्राली के स्टेपनी बदला जा रहा था इस बीच पिकअप तेज रफ्तार से आ रही थी के पीछे से ठोक दिया पिकअप के चालान नाम धर्मेंद्र कुमार पुत्र रामदुलारे निवासी कुरवेनी बताया जा रहा हैं वहीं पर ट्रैक्टर चालक का नाम सुरेश कुमार पुत्र इंद्र कुमार निवासी मदरहवा बताया जा रहा है कर रहे रिपेयर मिस्त्री का नाम राज प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र सतगुरु प्रसाद विश्वकर्मा निवासी लक्ष्मन नगर घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर रिपेयर कर रहे मिस्त्री गंभीर चोटे आई तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिनगा भेजा गया है मौजूद पुलिस चौकी लक्ष्मन नगर चौकी प्रभारी योगेश सिंह कांस्टेबल मनोज कुमार मिश्रा, सुनील कुमार यादव, धनंजय कुमार,किसान, शैलेंद्र कुमार ,अशोक कुमार, ट्रैक्टर ट्राली और पिकअप को कब्जे में लिया श्रावस्ती ब्यूरो चीफ प्रियव्रत मिश्रा की खास रिपोर्ट
