जिला श्रावस्ती विकासखंड हरिहरपुर रानी ग्राम रामपुर का हैं
श्रावस्ती 58 लोकसभा संघर्ष साकेत मिश्रा द्वारा उद्घाटन किया गया
ग्राम वासियों को मिलेगा सुगम रास्ता
आज के सौभाग्यपूर्ण दिन में पूरी ईमानदारी से श्रावस्ती के विकास खण्ड हरिहरपुर रानी, ग्राम रामपुर में नाले के ऊपर डैमेज होने के कारण पुलिया के पुनर्निर्माण कार्य का उद्घाटन के दौरान गांव में खुशी की लहर देखने को मिली गांव के बच्चों-बड़ों, बहनों-भाइयों को मिष्ठान वितरित कर इस कार्य को उन्हें समर्पित किया।श्रावस्ती ब्यूरो चीफ प्रियव्रत मिश्रा
