ब्रेकिंग न्यूज पीलीभीत
ब्यूरो रिर्पोट ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत
अयोध्या में चल रहे श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में ग्राम बरहा में श्री राम सेना की टीम द्वारा गांव में निकाली गई शोभा यात्रा
पीलीभीत÷ जिला पीलीभीत के ग्राम बरहा में शोभा यात्रा निकाल कर श्री राम टीम द्वारा पूरे गांव के मन्दिरों में दीप जलाने का किया गया कार्यक्रम का आयोजन गली चौराहों पर जय श्री राम की मची रही गूंज पूरे गांव में दीप जलाने का कार्यक्रम किया गया और इसी के साथ पैदल यात्रा रैली निकाली गई शाम को कीर्तन का भी कार्यक्रम किया गया और इसी के साथ सुबह चाय और बिस्किट वितरण करने का कार्य किया गया अध्यक्ष हरिओम पत्रकार उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार नगर संयोजक विनोद कुमार तहसील उपाध्यक्ष विजय कुमार नगर सचिव शेर सिंह मीडिया प्रभारी सुनील कुमार अंकित राहुल विशाल देशराज सुरेश कुमार छेड़ लाल मजले अमन छोटे लाल यह सभी लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे ।
