आज दिनांक 23।०२२०२४को राण्टीहिन्दूगौरक्षक संघ की एक बैठक बहराइच जिले में की गई जिसमें प्रांत के प्रांतीय मंत्री रामसागर निषाद व क्रांति सचिन वास श्रावस्ती जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार विश्वकर्मा जी वह जिला बहराइच के जिला अध्यक्ष श्री संतराम जी जिला महामंत्री राम प्रकाश निषाद और जिला बहराइच के सभी सदस्य गण मौजूद रहे बैठक के अगुवाई श्री मनोज कुमार मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष के आदेश अनुसार बैठक तहसील नानपारा ब्लॉक शिवपुर ग्राम पंचायत एक घरा मैं की गई जिसमें कार्यकर्ता गढ़ व ग्रामवासी गण के मौजूदगी में गरीब व बीपीएल सूची में नाम होने के बावजूद भी ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुशवाहा ग्राम रोजगार सेवक तालुकदार यादव ने कहां की सभी लोग 10000 जितने लाभार्थी है सभी लोग देंगे तो आवास मिलेगा अन्यथा कोई भी लाभार्थी को इसका लाभ नहीं मिलेगा सभी को आपात में डाल दिया जाएगा जय श्री राम
