पीलीभीत की मशहूर बांसुरी की तरह क्षितिज भी देश विदेश में जनपद का नाम कर रहा रोशन , डॉ.आस्था अग्रवाल.अध्यक्ष. नगर पालिका

Listen to this article

पीलीभीत की मशहूर बांसुरी की तरह क्षितिज भी देश विदेश में जनपद का नाम कर रहा रोशन , डॉ.आस्था अग्रवाल.अध्यक्ष. नगर पालिका

Rpt- दिनेश कुमार,पीलीभीत

पीलीभीत। दूरदर्शन के सोनी टीवी सीरियल के सुपर सिंगर प्रोग्राम में पीलीभीत जनपद के स्वर सम्राट क्षितिज सक्सैना ने देश में सर्वोत्तम 9 में अपनी जगह बनाई ,, रोटरी क्लब पीलीभीत के मीडिया प्रभारी डॉ. अनिल सक्सेना ने बताया की इसी महत्वपूर्ण उपलब्धि को दृष्टिगत रखते हुए क्लब से 6 सदस्यो की टीम जनपद की लोकप्रिय नगर पालिका अध्यक्ष के साथ मुंबई जाकर फिल्म सिटी के फोकस स्टूडियो में फिल्माए जा रहे सोनी टीवी सीरियल के मशहूर कार्यक्रम सुपर सिंगर में जनपद के सितारे क्षितिज सक्सैना को सभी ने अपने आशीर्वाद से नवाजा ,,रोटरी क्लब टीम में रो.डॉक्टर मनोज गुप्ता, एनी.शालिनी गुप्ता , रो,डॉक्टर पी एन सक्सेना, एनी, डॉक्टर ममता सक्सैना , रो,डॉक्टर भारत कंचन , एनी,डॉक्टर आस्था कंचन ,,ने आज मुंबई में सुपर सिंगर क्लब की निर्णायक मंडल प्रमुख गायिका नेहा कक्कड़, गायक शब्बीर कुमार, अभिनेता राजा मुराद, देश के मशहूर लेखक मनोज मुंतशिर ,सुभाष आनंद जी तथा कार्यक्रम के पांचो कैप्टन पवनदीप, अरूणिता ,दानिश , सैयानी और सलीम से मुलाकात की ।।कार्यक्रम में डॉक्टर मनोज गुप्ता तथा डॉक्टर आस्था अग्रवाल ने सोनी टीवी को पीलीभीत के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा सभी को पीलीभीत की बांसुरी स्मृति चिन्ह के रूप में उपहार स्वरूप प्रदान की ।।आगामी शनिवार 25.5.24रविवार 26.5.24 को देश के गायक मोहम्मद रफी के सम्मान में बने कार्यक्रम में आप लोगों ने भाग लेकर जनपद का मान बढ़ाया!! सभी रोटेरियन तथा चेयरमैन पीलीभीत ने सभी जनपद वासियों से अपील की है की आगामी 25, 26 मई को रात्रि 8:00 बजे आने वाले सोनी टीवी के सुपर सिंगर कार्यक्रम में अपने जनपद के कलाकार क्षितिज सक्सैना को फर्स्ट क्राई तथा सोनी अप डाउन कर दोनों से 50-50 वोट अवश्य दें, और उसको सुपर सिंगर कार्यक्रम का प्रथम स्थान प्राप्त करने में मदद करें ,,यहां ज्ञात है की श्री राजेश सक्सेना एवं श्रीमती गुड़िया जी के सुपुत्र क्षितिज सक्सेना ने संपूर्ण देश में इस वक्त सर्वोत्तम 9 में अपनी जगह बना ली है और आगामी जीत के लिए अग्रसर हैं।। गर्व के साथ हमें यह कहना पड़ रहा है की क्षितिज की बहन छोटी बिटिया डोला भी अपने हंसमुख स्वभाव से सभी बच्चों की टीआरपी में इस वक्त देश में प्रथम है,, हम सभी रोटेरियन तथा जनपद वासी पीलीभीत के स्टार के लिए प्रभु से आशीर्वाद मांग कर उसके विजई होने की कामना करते हैं।।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now