*ग्राम पंचायत रानी सीर में खंण्जा मरम्मत के कार्य में नाबालिक लड़कों से लिया जा रहा काम*
विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रानी सीर चिरैया में खंण्जा मरम्मत का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है जिसमें मुकेश कुमार पुत्र रामफेरन नाबालिक बच्चों से खंण्जा लगाने का कार्य कराया जा रहा है तथा पूर्व में लगेए ईट को ही प्रयोग में लाया जा रहा है उसमें कोई नया इट नहीं लगाया गया है ग्राम पंचायत द्वारा खड़ंजे की मरम्मत में उजड़ कर लगाने की ही मजदूरी खर्च किया जा रहा है और नया ईट का प्रयोग नहीं अभी किया गया है। गौशाला को जाने वाली सड़क पर योगी के घर से पुलिया तक करेंगे के निर्माण क्षेत्र पंचायत द्वारा 2020 में कराया गया था तथा पुनः इस खड़ंजे का निर्माण कार्य 2022 में ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया तथा इस वक्त ग्राम पंचायत द्वारा मरम्मत का कार्य इस खड़ंजे पर कराया जा रहा है जबकि उसे खड़ंजे पर इंटर लोगों का प्रस्ताव किया गया था तथा गांव के अमिता देबी, कमलेश कुमार ,, कुलदीपकुमार, दिनेश यादव , महेंद्र प्रताप ,सुकइ सिंह ,व ग्रामीण के अन्य सदस्य ने जिला अधिकारी श्रावस्ती से खनंजे की जांच कर कर्यवाही की मांग किया है । तथा दोषी ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ कार्रवाही की भी मांग किया है
