सम्पादक अशोक कुमार पाठक लखनऊ
गाँधी जयन्ती पर आर0जे 0डी0 के प्रदेश अध्यक्ष ने गाँधी जी के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ा कर याद किया ।
लखनऊ/ उत्तरप्रदेश लखनऊ के आर0जे 0 डी0 के प्रदेश अध्यक्ष ओम कार सिंह व उपाध्यक्ष अशोक कुमार पाठक के द्वारा गाँधी जी के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ा कर उन्हें याद किया ।
और गांधी जी के आदर्श से प्रेरणा लेने की जरूरत है, व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाया गया । प्रदेश अध्यक्ष ने अपने गांधीजी कि प्रतिमा पर कार्यक्रम का आयोजन किया । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा प्रदेश सरकार को शराब बंद करना चहिये युवक का भाभिष्य बर बाद न हो तथ पूर्ण रुप शरब को बंद करने कि मांग सरकार से किया । तथा गांधी जी राष्ट्रपिता ने स्वदेशी अपनाओ का नारा गांधी जी का सपना था कि भारत देश विदेशों की तरह बने और हमे गांधी जी के सपनो को पूरा करना है ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्रावस्ती बाबू राम पाठक व भोला प्रसाद पासवान , फिरोज अहमद, अय्याज अहमद, व अन्य कार्यकर्तामौजूद रहे ।
