जनपद बहराइच से कन्हैया लाल गौतम के रिपोर्ट
उच्च प्राथमिक विद्यालय माहुरी कला ब्लॉक जरवल जिला बहराइच मैं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2025 नहीं मनाया गया
खबर निकल कर आ रही है उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच तहसील कैसरगंज ब्लैक जरवल के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय माहुरी कल प्रथम में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 नहीं मनाई मनाया गया ना ध्वजारोहण हुआ माहुरी कल के ही निवासी अध्यक्ष हर प्रसाद ने बताया के इस स्कूल में कोई उमेश सिंह नाम के अध्यापक हैं स्कूल में पोस्ट अध्यापक हमेशा मनमानी करते हैं और अपने को एक दबंग टीचर समझते हैं 15 अगस्त 2024 में भी इस स्कूल में ना तो झंडा रोहण हुआ ना खुद अध्यापक आए थे ठीक इसी तरह गणतंत्र दिवस में भी गैर हाजिर पाए गए गांव के कई लोगों ने बताया कि जब कोई राष्ट्रीय पर्व पड़ता है तो हमेशा यह गैर हाजिर रहते हैं जब मीडिया करमी सफीक अहमद विद्यालय पहुंचे और लोगों से 26 जनवरी के बारे में जानकारी लिया तो मौके पर मौजूद हरिप्रसाद दुर्गा प्रसाद लालतू वर्मा शांति देवी रसोई गंगाराम तथा तमाम लोगों ने बताया के 26 जनवरी 2025 ना इस विद्यालय में झंडा रोहण हुआ ना स्कूल ही खोला गया और ना प्रभात फेरी हुई विद्यालय के बच्चे मायूस हो करके अपने अपने घर वापस चले गए.
